businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,170 स्तर से नीचे कर रहा कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock markets opened in the red with the nifty trading below the 25170 level 760090मुंबई । भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक फाइनेंशियल सर्विस और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखी जा रही है।
 
सुबह करीब 9.34 बजे, सेंसेक्स 422.88 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,077.94 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 121.85 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,163.50 पर कारोबार कर रहा था।
ब्रॉडकैप सूचकांकों में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.22 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी ऑटो 0.18 प्रतिशत, पीएसयू बैंक 0.22 प्रतिशत और फाइनेंशियल सर्विस 0.19 प्रतिशत की गिरावट में थे। निफ्टी रियलिटी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी फार्मा 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा था। निफ्टी आईटी 0.63 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 0.58 प्रतिशत की गिरावट में रहे। निफ्टी एफएमसीजी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
बाजार जानकारों के अनुसार, " हम इस सप्ताह की शुरुआत अपने ऊपरी लक्ष्य को 25,460 तक सीमित रखते हुए कर रहे हैं। जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा, अस्थिरता बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि निकटतम समर्थन 25230/15 पर दिखाई दे रहा है, 25113 के बाद सीधी गिरावट का इंतजार किया जाएगा, ताकि ऊपरी दांव से दूर रह सकें।"
इस बीच, सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा स्टील, एलएंडटी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे। वहीं, इटरनल, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे।
जानकारों ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी और इस तरह अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध को फिर से भड़काने की धमकी के बाद शुक्रवार को हुई बिकवाली के बाद, वैश्विक शेयर बाजारों में स्थिरता लौटती दिख रही है। 
अमेरिकी बाजार में आखिरी ट्रेडिंग सेशन में शुक्रवार को डाउ जोंस 878.82 अंक या 1.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,479.60 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 182.60 अंक या 2.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,552.51 और नैस्डेक 820.20 अंक या 3.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,204.43 पर लाल निशान में बंद हुआ।
सुबह के कारोबार में अधिकांश एशियाई मार्केट लाल रंग में कारोबार कर रहे थे। चीन का शंघाई इंडेक्स 1.30 प्रतिशत की गिरावट में रहा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 3.31 प्रतिशत की गिरावट में रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.45 प्रतिशत की गिरावट में करोबार कर रहा था।
बाजार जानकारों के अनुसार, "भारत में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार खरीदारी ने बाज़ार को स्थिरता प्रदान की है। पिछले चार कारोबारी दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3289 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। बाजार में तेजी के रुख ने शॉर्ट कवरिंग को बढ़ावा दिया है, जिससे बाजार को मजबूत होने में मदद मिली है।"
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 10 अक्टूबर को शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 459.20 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,707.83 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।


--आईएएनएस


 

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]