businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : आम बजट पर रहेगी निवेशकों की नजर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Stock Market: Investors will eye on the Union Budgetमुंबई। देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह आम बजट 2016-17 पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। इसके साथ ही प्रमुख आर्थिक आंक़डों, वैश्विक संकेतों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंक़डों तथा डॉलर के मुकाबले रूपये की चाल व तेल की कीमतों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी। संसद का बजट सत्र मंगलवार 23 फरवरी को शुरू हो चुका है। रेल बजट गुरूवार 25 फरवरी को पेश हुआ और आर्थिक सर्वेक्षण शुक्रवार 26 फरवरी को पेश हुआ। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली 29 फरवरी को लोकसभा में आम बजट पेश करेंगे। सत्र 13 मई को समाप्त होगा।

इस बीच 17 मार्च से 23 अप्रैल तक सत्रावकाश होगा। जेटली आम बजट में कारपोरेट कर को 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी तक लाने की योजना पेश कर सकते हैं। उन्होंने पिछले साल के बजट में कहा था कि इसे 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी तक लाया जाएगा। निवेशकों की नजर वित्तीय घाटे को कम करने की योजना पर भी रहेगी। मंत्री ने पिछले साल वित्तीय घाटा कम करने की योजना को थो़डा आगे बढ़ाते हुए कहा था कि 2015-16 में यह 3.9 फीसदी, 2016-17 में 3.5 फीसदी और 2017-18 में तीन फीसदी पर लाया जाएगा। निवेशक बजट में कर ढांचे में थो़डे बदलाव की भी उम्मीद कर रहे हैं, ताकि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के लिए अनुकूल जमीन तैयार हो सके।

निवेशक बैंकों में पूंजी निवेश की योजना, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए न्यूनतम वैकल्पिक कर, अवसंरचना विकास, रियल एस्टेट को उद्योग का दर्जा के संबंध में घोषणाओं पर निगाह लगाए रहेंगे। आयकर छूट, तथा विभिन्न निवेश योजनाओं में कर छूट की सीमा बढ़ाए जाने की घोषणा की भी उम्मीद की जा रही है। आगामी सप्ताह वाहन कंपनियों के शेयरों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

ये कंपनियां मार्च की पहली तारीख से फरवरी में हुई बिक्री के आंक़डे जारी करना शुरू करेंगी। निवेशकों की नजर तेल विपणन कंपनियों क शेयरों पर भी रहेगी। ये कंपनियां हर महीने के मध्य और आखिर में गत दो सप्ताह के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों के आधा पर खुदरा तेल मूल्य की समीक्षा करती हैं।
(आईएएनएस)