businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : बिहार चुनाव नतीजों, आर्थिक आंकडों पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Stock Market: Bihar election results, will look at economic dataमुंबई। देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों, आर्थिक आंक़डों, भारतीय कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों, वैश्विक बाजारों के रूझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश, डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर बाजार की नजर रहेगी। इन गतिविधियों से आगामी सप्ताह में बाजार का रूख तय होगा। आगामी सप्ताह घरेलू बाजार में सिर्फ तीन दिन ही कारोबार होगा। 11 नवंबर को दिवाली एवं 12 नवंबर को बलिप्रतिपदा की वजह से बाजार बंद रहेंगे।

हालांकि, दिवाली के अवसर पर 11 नवंबर को विशेष मुहूर्त सत्र का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष कारोबारी सत्र शाम 5.45 से 6.45 तक रहेगा। निवेशकों को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सुधार योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस सप्ताह घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इसके साथ ही कंपनी प्रबंधनों के 2015 की बाकी तिमाहियों के प्रति गाइडेंस जारी करने पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा।

आगामी सप्ताह ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, एनएमडीसी, नाल्को, हिंडाल्को, सन फार्मा, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे। इस महीने के मध्य में तेल कंपनियों की नियमित ईंधन कीमत समीक्षा होने की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (पीएसयू ओएमसी) के शेयरों पर नजर रहेगी। पीएसयू कंपनियों की ईंधन कीमतों की समीक्षा अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार के रूझान एवं मुद्रा की चाल पर आधारित होती है।

अगले सप्ताह देश के प्रमुख आर्थिक आंक़डें भी जारी किए जाएंगे, जिसमें 12 नवंबर को अक्टूबर 2015 महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंक़डे होंगे। वहीं अगस्त महीने के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) आंक़डें भी किए जाएंगे। वैश्विक स्तर पर चीन के अक्टूबर महीने के औद्योगिक उत्पादन आंक़डे जारी होंगे। आगामी सप्ताह घरेलू-वैश्विक स्तर पर होने वाली गतिविधियों पर निवेशकों की निगाहें बनी रहेंगी और उसी के आधार पर बाजार का रूख तय होगा।
(आईएएनएस)