महंगाई दर शून्य से 4.54 प्रतिशत नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की थोक महंगाई दर में गिरावट लगातार 11वें माह जारी रही। सितंबर में यह नकारात्मक 4.54 प्रतिशत रही, जो पिछले माह 4.95 प्रतिशत रही थी। केंद्रीय वाणिज्यि एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंक़डों के अनुसार, थोक महंगाई सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित वार्षिक महंगाई दर सितंबर 2014 में 2.38 प्रतिशत थी। वार्षिक महंगाई दर में पिछले साल अक्टूबर से ही गिरावट जारी है।