businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस्पात निर्माता प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाएं : जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Steel Manufacturers Increase Competitiveness: Jaitleyनई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस्पात की ब़डे पैमाने पर डंपिंग और अनिश्चित वैश्विक बाजार को शनिवार को अस्थायी चुनौती करार दिया और द्वितीयक इस्पात निर्माताओं से आग्रह किया कि बुनियादी कारणों पर नजर रखें और अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाएं।

इस्पात मंत्रालय की ओर से यहां "रोडमैप टू 300 मिलियन टन्स : अपॉर्चुनिटी एंड चैलेंजेज फॉर सेकंडरी स्टील प्रोडयूसर्स" विषय पर आयोजित सम्मेलन में जेटली ने डंपिंग और वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के कारण भारतीय इस्पात निर्माताओं के सामने ख़्ाडी चुनौतियां गिनाई और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाकर इस तरह की अस्थायी चुनौतियों से उबरने का उनसे आग्रह किया। उन्होंने कहा, ""जब अर्थव्यवस्था मजबूत और ठोस बुनियाद पर ख़्ाडी है, तो इस तरह की अस्थायी चुनौतियों का सामना करना बहुत चुनौतीपूर्ण नहीं होता।"" उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे ब़डा इस्पात उत्पादक है और जल्द ही यह दूसरा सबसे ब़डा इस्पात उत्पादक बनने वाला है।