स्टार सीईओ "पर्सन ऑफ डिकेड" चुने गए
Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2014 | 

मुंबई। स्टार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उदय शंकर को मीडिया उद्योग का पर्सन ऑफ द डिकेड चुना गया है। शंकर को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से यह पुरस्कार मिला। आयोजन में मीडिया, विपणन और विज्ञापन क्षेत्र के शीर्ष पेशेवर मौजूद थे। राव ने उदय शंकर के एक प्रिंट माध्यम से एक ब़डे मीडिया संगठन के प्रमुख पद तक की यात्रा को आpर्यजनक बताया। उन्होंने साथ ही कहा कि सत्यमेव जयते जैसे कार्यक्रमों से सामाजिक बदलाव को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों का व्यापक असर हुआ है।
राव ने कहा, "जिस देश में क्रिकेट को धर्म जैसी लोकप्रियता हासिल है, वहां उन्होंने हॉकी और कबड्डी को अगली कतार में ला ख़्ाडा किया और दिखाया कि कैसे इन खेलों को भी लोकप्रिय बनाया जा सकता है।" इंपैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार संयुक्त तौर पर एक्सचेंज4मीडिया और इंपैक्ट पत्रिका द्वारा दिया जाता है। इस पुरस्कार के 10वें वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर पर्सन ऑफ द डिकेड पुरस्कार दिया गया है।