businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट का ऑफर, 999 रूपए में हवाई सफर का मजा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SpiceJet offers 999 rupees enjoy air travelनई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक नई स्कीम पेश की है इस स्कीम के तहत ज्यादा सामान ले जाने वाले को अतिरिक्त शुल्क और कम सामान ले जाने वाले को कम चार्ज देना होगा। इस तरह की स्कीम पेश करने वाली स्पाइसजेट आज भारत की पहली एयरलाइन बन गई। इसने सिर्फ एक केबिन बैगेज ले जाने वाले लोगों के लिए सीमित अवधि का 999 रूपये का ऑफर निकाला है। स्पाइसजेट के सभी डोमेस्टिक नेटवर्क पर यह ऑफर लागू होगा। लेकिन, छूट की इस स्कीम के तहत थो़डा सा भी सामान ज्यादा होने पर 750 रूपये का अलग से भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि बहुत ही किफायती एयर एशिया ने जब पिछले साल डीजीसीए से अतिरिक्त सामान के लिए चार्ज वसूलने की अनुमति मांगी तो उस समय उसे अनुमति नहीं दी गई थी। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उस समय कहा था कि सर्विसेज में आंशिक रूप से चार्ज अलग वसूलने की अनुमति है और एयर एशिया अतिरिक्त सामान के लिए अलग चार्ज नहीं वसूल सकता है। एयर एशिया इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि हालांकि डीजीसीए के अध्यक्ष एम.सत्यावती ने सर्विसेज के अलग-अलग चार्ज वसूलने को उदार बना दिया है और एयरलाइन ऎसी स्कीम ऑफर करने वाली जहां साथ ले जाने वाले हर सामान के लिए अलग से पैसा देना होगा। लेकिन, उनको यह बात स्पष्ट रूप से मामलू नहीं है सेवाओं के अलग चार्ज पर डीजीसीए का हालिया सर्कुलर सभी एयरलाइनों के लिए है। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन को कम सामान के साथ यात्रा करें, ज्यादा पैसा बचाएं स्कीम लॉन्च करने की डीजीसीए ने अनुमति दे दी है। यह स्कीम 1.5 लाख सीटों और अब से 29 अप्रैल के बीच बुकिंग के लिए मान्य है। दो बातें ध्यान में रखने की है कि एयर एशिया ने बहुत ही कम कीमत पर अगले महीने से दिल्ली से बेंगलुरू, गोवा और गुवाहाटी तक उ़डानें लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है। ऎसे में स्पाइसजेट का ऑफर एयरएशिया इंडिया के यात्रियों में सेंध लगा सकता है।