स्पाइस ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी स्पाइस ने अपना एक नया स्मार्टफोन सस्ते दामों में लॉन्च किया है। स्पाइस ने अपना नया स्मार्टफोन नेक्सियन एनवी-45 के नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसके लिए स्पाइस ने ई कॉमर्स वेबसाइट फि्लपकार्ट से करार किया है।
स्पाइस द्वारा लॉन्च किए इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन 4.5 इंच है। नेक्सियन एनवी 45 में स्पाइस ने 1 जीबी रैम दी है। इस फोन की इंटरनल मैमारी 8 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाकर 32 जीबी तक कर सकते हैं।
कैमरे की अगर बात करें तो स्पइस ने इस फोन में 5 मैगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और फ्रंट में 3.2 मैगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन में 1650 एमएएच पावर की बैट्री लगाई गई है। साथ ही इस फोन में वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इस फोन की कीमत 3,799 रूपये रखी गई है। यह फोन सिर्फ ई कॉमर्स वेबसाइट फि्लपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा।