स्पाइसजेट का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 799 रूपए में करें हवाई सफर
Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बडी घरेलू विमान सेवा स्पाइसजेट का धमाकेदार ऑफर देने का सिलसिला जारी है। स्पाइसजेट ने एक बार फिर यात्रियों के लिए सुनहरा मौका दिया। अब आप सिर्फ 799 रूपए में करें हवाई सफर का मजा ले सकते है। स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए नया फ्रीडम टू फ्लाई ऑफर पेश किया है। देश के चुनिंदा शहरों की टिकट बुकिंग सिर्फ 799 रूपए में बुक कराई जा सकेगी। ऑफर के तहत शुरूआती एक लाख सीट तक यह ऑफर मान्य होगा।
स्पाइसजेट ने यह ऑफर अपनी घरेलू विमान सेवा की डायरेक्ट फ्लाइट्स पर दिया है। स्पाइसजेट से यात्रा करने के लिए यात्रियों को सिर्फ 799 रूपए चुकाने होंगे। हालांकि, इसमें किसी तरह का टैक्स शामिल नहीं है। इसके अलावा, स्पाइसजेट की मोबाइल ऎप से टिकट बुक कराने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
फ्रीडम टू फ्लाई ऑफर... -
बुकिंग पीरियड: 20 अगस्त से 22 अगस्त 2015 -ट्रैवल पीरियड: 25 अगस्त 2015 से 26 मार्च 2016 -मान्य: सिफ्र स्पाइसजेट की डायरेक्ट फ्लाइट्स पर -लिमिटेड सीट: शुरूआती 1 लाख सीट की बुकिंग पर ही मिलेगा ऑफर