businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट ने एप लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Spice Jet launches new mobile app, Must Readनई दिल्ली । विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को एंड्रायड और आईओएस स्मार्टफोन के लिए एप लांच किया। कंपनी ने कहा कि इस एप से यात्री कभी भी बुकिंग कर सकते हैं, उ़डान कार्यRमों में होने वाली तब्दीली, ताजा स्थिति, रद्दीकरण या विशेष ऑफर की जानकारी हासिल कर सकते हैं। पहली बार बुकिंग और भुगतान करने के बाद एप ग्राहकों की सूचनाएं सुरक्षित कर लेता है, जिससे अगली बार भुगतान में सुविधा होती है। इस एप के सहारे ग्राहक सरलता से सीमा से अधिक सामानों की बुकिंग करा सकते हैं। (आईएएनएस)