स्पाइसजेट ने एप लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2015 |
नई दिल्ली । विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को एंड्रायड और आईओएस स्मार्टफोन के लिए एप लांच किया। कंपनी ने कहा कि इस एप से यात्री कभी भी बुकिंग कर सकते हैं, उ़डान कार्यRमों में होने वाली तब्दीली, ताजा स्थिति, रद्दीकरण या विशेष ऑफर की जानकारी हासिल कर सकते हैं। पहली बार बुकिंग और भुगतान करने के बाद एप ग्राहकों की सूचनाएं सुरक्षित कर लेता है, जिससे अगली बार भुगतान में सुविधा होती है। इस एप के सहारे ग्राहक सरलता से सीमा से अधिक सामानों की बुकिंग करा सकते हैं। (आईएएनएस)