स्पेक्ट्रम साझेदारी नियमों को मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के लिए स्पेक्ट्रम साझेदारी नियमों को बुधवार को मंजूरी दे दी गई। यह जानकारी यहां केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ""हमने आज स्पेक्ट्रम साझेदारी नियमों को मंजूरी दे दी।
अब दूरसंचार कंपनियां आपस में स्पेक्ट्रम की खरीद-बिक्री कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें सरकारी अनुमति की जरूरत नहीं होगी।"" प्रसाद ने कहा, ""कंपनियों को सिर्फ 45 दिन पहले इसकी सूचना और एक हलफनामा देना होगा।""