रबी फसलों की बुवाई 520 लाख हेक्टेयर के पार
Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2015 | 

नई दिल्ली। विभिन्न राज्यों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टो के अनुसार, रबी फसलों के अंतर्गत कुल बुवाई क्षेत्र 23 दिसंबर, 2015 तक 520.07 लाख हेक्टेयर रहा है। गेहूं की बुवाई/रोपाई 259.37 लाख हेक्टेयर, दालों की 125.95 लाख हेक्टेयर, मोटे अनाजों की 52.94 लाख हेक्टेयर, तिलहन की 69.64 लाख हेक्टेयर और धान की बुवाई 12.17 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है।