रबी फसलों की बुवाई 58 लाख हेक्टेयर के पार
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2015 | 

नई दिल्ली। फसलों की बुवाई पर प्रारंभिक रपटों के अनुसार, देश के कुछ भागों में रबी फसलों की बुवाई प्रारंभ हो चुकी है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रबी फसलों के अंतर्गत कुल बुवाई क्षेत्र पिछले वर्ष की इसी अवधि के 58.48 लाख हेक्टेयर की तुलना में 30 अक्टूबर, 2015 तक 58.34 लाख हेक्टेयर रहा है।
बयान के अनुसार, गेहूं की बुवाई 1.20 लाख हेक्टेयर, दालों की 20.65 लाख हेक्टेयर, मोटे अनाजों की 27.04 लाख हेक्टेयर, तिलहन की 9.43 लाख हेक्टेयर और धान की बुवाई 0.02 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है।