सोनी का एक्सपेरिया जेड3प्लस स्मार्टफोन पेश
Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2015 | 

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने शुक्रवार को अपने स्मार्टफोन की एक्सपेरिया शृंखला के तहत नया स्मार्टफोन जेड3प्लस पेश किया, जिसकी कीमत 55,990 रूपये रखी गई है।
क्वोलकॉम स्त्रैपड्रैगन 815 64-बिट प्रोसेसर पर चलने वाले इस फोन में 20.7 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है। फोन का डिस्प्ले 5.2 इंच का है। 6.9 मिलीमीटर मोटा और 144 ग्राम वजन वाला यह एक डस्टप्रूफ फोन है।
फोन काले, सफेद, तांबई और एक्वोग्रीन रंगों में उपलब्ध होगा। यह देशभर में समस्त सोनी केंद्रों, एक्सपेरिया स्टोरों और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक आउटलेटों में उपलब्ध रहेगा।