आईएमएफ यूक्रेन को देगा 17 अरब डालर का ऋण
Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2014 |
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने यूक्रेन को दो वर्ष के लिए 17 अरब डालर का रिण देना मंजूर किया है। आईएमएफ ने एक बैठक के बाद इस संबंध में घोषणा की है। यूक्रेन में आर्थिक सुधारों के मद्देनजर गत मार्च में आईएमएफ के समक्ष ऋण के लिए पेशकश की गई थी। करीब साढे चार करोड की आबादी वाला देश यूक्रेन अपने क्रीमिया क्षेत्र को रूस द्वारा अपने अधिकार में ले लिए जाने के बाद अशांति के दौर से गुजर रहा है। रूस के राष्ट्रपति ने करीब 40 हजार सैनिकों को यूक्रेन से लगे अपने देश की सीमा पर तैनात कर रखा है तथा यह हमले का पहला कदम माना जा रहा है। रूस की इस कार्रवाई से अमेरिका सहित बहुत से यूरोपीय देशों के साथ उसके संबंधों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।