businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सौर बिजली से चलेगा कोच्चि हवाईअड्डा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Solar power will run at Kochi airportकोच्चि। मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार को यहां हवाईअड्डे पर 12 मेगावाट के सौर बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया, जिससे हवाईअड्डे की बिजली जरूरतें पूरी होंगी। सौर संयंत्र के 46,150 सौर पैनल कार्गो परिसर के 45 एक एक़ड क्षेत्र में लगाए गए हैं।

इस संयंत्र से हवाईअड्डे को रोज 50 हजार से 60 हजार यूनिट बिजली मिलेगी। इससे पहले कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) में 2013 में आगमन टर्मिनल ब्लॉक की छत पर सौर संयंत्र लगाया गया था। यह संयंत्र ग्रिड से जो़डा गया था और इस मायने में यह अनूठा था।

इसे कोलकाता की कंपनी विक्रम सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने स्थापित किया था। इस सौर परियोजना के कारण अगले 25 साल में कोयला आधारित ताप बिजली परियोजनाओं से होने वाले कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन में तीन लाख टन से अधिक कमी आएगी, जो 30 लाख पौधे रोपने के बराबर है।