स्नैपडील का लेट्सगोमो पर कब्जा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2015 | 

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने सोमवार को लेट्सगोमो लैब्स को खरीदने की घोषणा की जो कि मोबिलिटी समाधान प्रदाता कंपनी है। स्नैपडील ने हालांकि इस सौदे की राशि का ख्ुालासा नहीं किया है। स्नैपडील के सह संस्थापक रोहित बंसल ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अनुसार बिक्री का 75 फीसदी से अधिक हिस्सा मोबाइल प्लेटफार्म के जरिए आता है और लेट्सगोमो टीम के शामिल होने से इस दिशा में हमारे प्रयासों को बल मिलेगा।