अमेरिकी, ब्रिटिश स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को 5.3 इंच स्क्रीन पसंद
Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2015 | 

न्यूयार्क। अमेरिका और ब्रिटेन के स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को 5.3 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन अधिक पसंद आते हैं। यह बात एक नई अध्ययन रिपोर्ट में कही गई। एंड्रॉयडहेडलाइंस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक विश्£ेषणात्मक शोध कंपनी स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स ने कहा कि एंड्रॉयड उपयोगकर्ता ब़डे आकार के फोन पसंद करते हैं, जबकि एप्पल के आईफोन के उपयोगकर्ता अपेक्षाकृत छोटे आकार के डिवाइस पसंद करते हैं।
अधिकतर लोगों ने कहा कि अभी वे जिस आकार के स्क्रीन वाले स्मार्टफोन उपयोग करते हैं, उससे ब़डे स्क्रीन वाले फोन खरीदना चाहेंगे। अध्ययन रिपोर्ट लेखिका मोनिका वोंग ने कहा, ""मौजूदा उपभोक्ता भले ही ब़डे स्क्रीन वाले फोन पसंद करते हों, लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि उपभोक्ता अभी हाथ में आसानी से पक़डे जा सकने वाले फोन ही अधिक पसंद करते हैं।""
अध्ययन में यह भी पता चला कि लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी उपभोक्ताओं के लिए अहम पहलू है। यह अध्ययन इस साल की प्रथम छमाही में किया गया।