ऎश्वर्या की फिल्म के नाम "जज्बा" स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,999 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एमटेक ने बॉलीवुड मे रिलीज होने जा रही फिल्म "जज्बा" के नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रूपये रखी गई है। कंपनी ने ऎश्वर्या राय व इरफान खान अभिनीत नई फिल्म "जज्बा" के नाम पर इस स्मार्टफोन को पेश किया है।
राय व खान ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इस फोन को पेश किया। कंपनी के को-फाउंडर, मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक अग्रवाल ने बताया कि जज्बा में 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी रोम, 13 मेगापिक्सल कैमरा है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2014-15 में 10 लाख स्मार्टफोन बेचे व उसका कारोबार 100 करोड रूपए से अधिक रहा। कंपनी मार्च 2018 तक 1000 करोड रूपए के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है।