सिटी केबल को 34.12 करोड रूपए का हुआ घाटा
Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2015 | 

मुंबई। एस्सल समूह की कंपनी सिटी केबल को 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 34.12 करोड रूपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 20.86 करोड रूपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 9.11 प्रतिशत बढकर 250.48 करोड रूपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 229.55 करोड रूपए थी।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी वी डी वाधवा ने कहा, "इस साल हमने टियर-1 और टियर-2 शहरों के कारोबार ध्यान केंद्रित किया है। उपभोक्ताओं की मजबूत प्रतिक्रिया के कारण सालाना आधार पर कंपनी की आय 57 प्रतिशत बढी है।" इसी प्रकार मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा बढकर 109.09 करोड रूपए हो गया, जो पिछले साल 94.06 करोड रूपए पर था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 31.57 प्रतिशत बढकर 889.15 करोड रूपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 675.77 करोड रूपए थी।