सिंगापुर का विदेश व्यापार 0.8 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2015 | 

सिंगापुर। सिंगापुर का गैर-तेल घरेलू निर्यात (एनओडीएक्स) जुलाई में साल-दर-साल आधार पर 0.8 फीसदी कम रहा। यह जानकारी सोमवार को सिंगापुर की व्यापार संवर्धन एजेंसी इंटरनेशनल एंटरप्राइजेज (आईई) सिंगापुर ने दी। जून में निर्यात 4.5 फीसदी बढ़ा था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आईई सिंगापुर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एनओडीएक्स का निर्यात इस दौरान 2.3 फीसदी बढ़ा, जो जून में भी 7.6 फीसदी बढ़ा था। गैर-इलेक्ट्रॉनिक्स एनओडीएक्स निर्यात इस दौरान 2.1 फीसदी कम रहा, जो जून में 3.3 फीसदी अधिक रहा था। हांगकांग, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड को छो़डकर शेष सभी प्रमुख 10 एनओडीएक्स बाजार में निर्यात कम रहा। निर्यात में इस गिरावट में सर्वाधिक योगदान चीन और जापान का रहा। इस दौरान गैर-तेल री-एक्सपोर्ट (एनओआरएक्स) में साल-दर-साल आधार पर 6.4 फीसदी वृद्धि रही। जून में इसमें 0.9 फीसदी गिरावट रही थी। गैर-इलेक्ट्रॉनिक्स एनओआरएक्स जुलाई में 3.5 फीसदी बढ़ा, जो जून में भी 3.1 फीसदी बढ़ा था।