businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेवा कर की दर 12 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी होगी

Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Service tax rate increased from 12 per cent to 14 percentनई दिल्ली। देश भर में सेवा कर की दर एक जून 2014 से 12 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो जाएगी। साथ ही इसी तिथि से शिक्षा उपकर और माध्यमिक तथा उच्चा शिक्षा उपकर समाप्त हो जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जारी एक सरकारी बयान से मिली। बयान के मुताबिक केंद्रीय बजट, 2015 में सेवा कर की दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने का प्रस्ताव किया गया था।

बजट में यह जिक्र भी किया गया था कि सेवा कर की दर में वृद्धि जिस तारीख से प्रभावी होगी, उसे अधिसूचित किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि वित्त विधेयक, 2015 अब कानून की शक्ल ले चुका है और केंद्र सरकार ने 14 फीसदी सेवा कर के प्रभावी होने की तिथि के रूप में 1 जून, 2015 को अधिसूचित किया है। शिक्षा उपकर और माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा उपकर को लागू करने वाले प्रावधान भी उसी तिथि यानी 1 जून, 2015 से समाप्त हो जाएंगे, क्योंकि ये उपकर 14 फीसदी सेवा कर में समाहित हो जाएंगे।

कुछ खास अन्य बदलावों के बारे में भी यह अधिसूचित किया गया है कि वे 1 जून, 2015 से प्रभावी हो जाएंगे। हालांकि, सभी या किसी भी कर योग्य सेवा पर "स्वच्छ भारत उपकर" लगाने से संबंधित प्रावधान के लागू होने की तिथि के बारे में भविष्य में उपयुक्त समय पर निर्णय लिया जाएगा।