businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 83 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex gains 83 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.50 अंकों की तेजी के साथ 24,934.33 पर और निफ्टी 33.05 अंकों की तेजी के साथ 7,601.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.19 अंकों की तेजी के साथ 24,969.02 पर खुला और 82.50 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 24,934.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,083.55 के ऊपरी और 24,887.22 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.35 अंकों की तेजी के साथ 7,611.65 पर खुला और 33.05 अंकों या 0.44 फीसदी तेजी के साथ 7,601.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,634.10 के ऊपरी और 7,581.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रूख रहा।

मिडकैप 143.03 अंकों की तेजी के साथ 10,992.26 पर और स्मॉलकैप 142.29 अंकों की तेजी के साथ 11,651.97 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.31 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (2.30 फीसदी), बिजली (2.06 फीसदी), तेल एवं गैस (1.39 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दो सेक्टरों पूंजीगत वस्तु (0.67 फीसदी) और धातु (0.06 फीसदी) में गिरावट रही।