मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स में 124 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2015 | 

मुंबई। हिंदू नव वर्ष संवत 2072 की शुरूआत के दिन अर्थात दिवाली दिन शेयर बाजार में एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार हुआ जिसमें प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही। सेंसेक्स 123.69 अंकों और निफ्टी में 41.65 अंकों की तेजी दर्ज की गई। बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 123.69 अंकों यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 25,866.95 पर बंद हुआ।
इससे पहले सेंसेक्स 25,934.90 पर खुला। मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स ने 25944.93 ऊपरी और 25853.42 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स का मिडकैप सूचकांक 112.38 अंकों यानी 1.05 फीसदी तेजी के साथ 10801.24 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 163.47 अंकों यानी 1.48 फीसदी तेजी के साथ 11211.18 बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 41.65 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 7825 बंद हुआ। सेंसेक्स इससे पहले मंगलवार को 392 अंकों यानी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।