businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 2 फीसदी से अधिक गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex and Nifty fall more than 2 percentमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 2.84 फीसदी या 802.44 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 27,458.64 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.68 फीसदी या 229.5 अंकों की गिरावट के साथ 8,341.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह पांच में तेजी रही, जिसमें शामिल रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.10 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.04 फीसदी), गेल (0.54 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (0.41 फीसदी) और एनटीपीसी (0.14 फीसदी)।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (6.11 फीसदी), एचडीएफसी (5.73 फीसदी), कोल इंडिया (5.61 फीसदी), भेल (5.37 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (5.32 फीसदी)। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी दो से तीन फीसदी गिरावट रही। मिडकैप 2.50 फीसदी या 265.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,359.93 पर और स्मॉलकैप 3.86 फीसदी या 419.06 अंकों की गिरावट के साथ 10,440.69 पर बंद हुआ। यमन पर सऊदी अरब और उसके सहयोगी देशों द्वारा हमला किए जाने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चो तेल की कीमत बढ़ गई।
बाजार को इस हमले से यह संदेश गया कि इस संघर्ष से कच्चो तेल की आपूर्ति प्रभावित होगी। यूरोप में आर्थिक सुधार के मुद्दे पर ग्रीस अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा अन्य कर्जदाताओं से वार्ता कर रहा है। कर्जदाताओं के अनुरूप वार्ता का परिणाम निकलने से ग्रीस को 7.2 अरब यूरो का कर्ज मिलने का रास्ता खुल सकता है, जिसकी ग्रीस को काफी जरूरत है, क्योंकि अप्रैल में उसे एक भारी भरकम राशि का भुगतान करना है, जिसके लिए उसके पास नकदी नहीं है। अमेरिका में गुरूवार को जारी श्रम विभाग के ताजा आंक़डे के मुताबिक 21 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 9,000 घटकर 2,82,000 दर्ज की गई। इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आ रही मजबूती का एक और संकेत माना जा रहा है।