businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी ऎतिहासिक ऊच्चा स्तर पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty closes at historic high tonedमुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए। साथ ही दोनों सूचकांकों ने ऐतिहासिक ऊच्च स्तर भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.99 अंकों की तेजी के साथ 22,715.33 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.20 अंक की तेजी के साथ 6,796.40 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 27.12 अंकों की तेजी के साथ 22,729.46 पर खुला और 12.99 अंकों यानी 0.06 फीसदी तेजी के साथ 22,715.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,792.49 के ऐतिहासिक ऊपरी और 22,644.43 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा पावर (4.12 फीसदी), भेल (2.70 फीसदी), एनटीपीसी (2.57 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.33 फीसदी) और एसबीआई (2.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (2.72 फीसदी), सन फार्मा (1.85 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.70 फीसदी), इंफोसिस (1.43 फीसदी) और आईटीसी (1.11 फीसदी)।

निफ्टी 6.85 अंकों की तेजी के साथ 6,803.05 पर खुला और 0.20 अंक की तेजी के साथ 6,796.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 6,819.05 के ऐतिहासिक ऊपरी और 6,777.30 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को भी ऐतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ था और ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 22,740.04 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छूकर 22,702.34 पर बंद हुआ था। निफ्टी 6,819.05 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छूकर 6,796.40 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 45.89 अंकों की तेजी के साथ 7,331.28 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 46.53 अंकों की तेजी के साथ 7,473.88 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बिजली (2.52 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.61 फीसदी), रियल्टी (1.25 फीसदी), तेल एवं गैस (0.74 फीसदी) और वाहन (0.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के पांच सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (1.47 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.80 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.47 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.38 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,536 शेयरों में तेजी और 1,276 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।