सेबी ने 260 कंपनियों के कारोबार पर लगाया बैन
Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2014 | 

मुंबई। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक और ऎतिहासिक फैसले में कालाधन को सफेद करने तथा कर चोरी के संदेह में दो अलग-अलग मामलों में 260 कंपनियों और लोगों के शेयर बाजार में कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले सेबी ने इसी सप्ताह एक अन्य फैसले में गुरूवार को जुर्माना नहीं चुकाने के आरोप में पहली बार एक डिफॉल्टर को जेल भेजा था।
पहला मामला फस्र्ट फाइनेंशल सर्विसेज से संबंधित है जिसमें 152 आरोपियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें अप्रैल 2012 से मार्च 2014 तक के कारोबार संदेह के दायरे में हैं। वहीं, 108 आरोपी रेडफोर्ड ग्लोबल के मामले से संबंधित हैं जिसमें जनवरी 2013 से किए गए कारोबार सेबी के संदेह के दायरे में हैं। नियामक ने बताया कि इन 260 आरोपियों के शेयर बाजार में किसी भी तरह का कारोबार करने तथा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शेयरों की खरीद एवं बिRी पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही दोनों मामलों की स्वयं विस्तृत जांच करने के अलावा वह प्रवर्तन निदेशालय तथा आयकर विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को भी ये मामले जांच के लिए भेजेगा।