businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेज को खाली पडे स्थान के दोहरे इस्तेमाल की अनुमति

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 School, hospitals can now come up in non processing SEZ areas नई दिल्ली। विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) को पुनर्जीवन देने के ध्येय से सरकार ने सेज क्षेत्र में खाली पडे स्थान के दोहरे इस्तेमाल की अनुमति दी है जहां डेवलपर्स को स्कूल, अस्पताल और होटल जैसे सामाजिक आधारभूत ढांचा स्थापित करने की अनुमति दी है जिनका सेज के भीतर और बाहर के लोग इस्तेमाल में ला सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में उपयोग में नहीं लाए गए क्षेत्रों को दो भागों में विभक्त किया गया है। सामाजिक और वाणिज्यिक आधारभूत ढांचा एक हिस्सा है जिसका इस्तेमाल सेज के भीतर के लोग के साथ साथ वहां के बाहर के लोग भी कर सकते हैं। दूसरा हिस्सा विशेष रूप से सेज की विभिन्न इकाइयों के उपयोग के लिए है। सामाजिक और वाणिज्यिक आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए कोई रियायत अथवा राहत नहीं दी जाएगी जिसका इस्तेमाल सेज के भीतर और बाहर के लोग करेंगे।