businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

करोडों रूपए का सत्यम घोटाले पर अदालत कल सुनाएगी फैसला

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Satyam scam case, tomorrow result will be declare in court   हैदराबाद। पूर्ववर्ती सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड (एससीएसएल) में करोडों रूपए के लेखा घोटाले से जुडे मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत कल यानी गुरूवार को अपना फैसला सुनाएगी। सीबीआई ने इस मामले की जांच की है। विशेष न्यायाधीश बी वी एल एन चक्रवर्ती ने 9 मार्च को अंतिम सुनवाई के दौरान कहा था, "9 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा।

मैं इसे बेहद स्पष्ट बना रहा हूं। 9 अप्रैल को फैसला हो जाएगा। आगे मुल्तवी करने का सवाल ही नहीं उठता। अदालत इंतजार नहीं करेगी।" देश की सबसे बडी लेखा धोखाधडी माना जा रहा यह घोटाला 7 जनवरी 2009 को तब प्रकाश में आया जब कंपनी के संस्थापक और तत्कालीन अध्यक्ष बी रामलिंगा राजू ने कथित तौर पर अपनी कंपनी के बही खाते में हेराफेरी तथा वर्षो तक करोडों रूपए का मुनाफा बढा चढा कर दिखाने की बात कबूल की। अपने भाई रामा राजू और अन्य के साथ फर्जीवाडे की बात कथित तौर पर स्वीकार करने के बाद आंध्रप्रदेश पुलिस के अपराध जांच विभाग ने राजू को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में सभी 10 आरोपी अभी जमानत पर हैं। करीब 6 साल पहले शुरू हुए मामले में लगभग 3000 दस्तावेज चिह्नित किए गए और 226 गवाहों से पूछताछ हुई। रामलिंगा राजू के अलावा अन्य आरोपी उनके भाई और सत्यम के पूर्व प्रबंध निदेशक बी रामा राजू, पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी वदलामणि श्रीनिवास, पूर्व पीडब्ल्यूसी ऑडिटर सुब्रमणि गोपालकृष्णन और टी श्रीनिवास, राजू के एक अन्य भाई बी सूर्यनारायण राजू, पूर्व कर्मचारियों जी रामकृष्ण, डी वेंकटपति राजू और श्रीसाईलम तथा सत्य के पूर्व आंतरिक मुख्य ऑडिटर वी एस प्रभाकर गुप्ता हैं। (IANS)