businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने शुरू किया 6वां ब्रांडेड ग्राहक सेवा प्लाजा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Samsung sets up 6th branded customer service plazaहैदराबाद। इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने ग्राहकों को उत्तम सेवा प्रदान करने के लिए 6वां ब्रांडेड ग्राहक सेवा प्लाजा हैदराबाद में शुरू किया है। कंपनी के साउथ-वेस्ट एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी पार्क ने बताया कि कंपनी के 2800 सेवा केन्द्र पूरे देश में कार्यरत है जो कि दस हजार कुशल कारीगारों द्वारा 24 घंटे सातों दिन कार्यरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, पुणें नोएडा और चेन्नई के बाद यह कंपनी का 6वां ग्राहक सेवा प्लाजा है। कंपनी का इस प्रकार के पूरे देश में 20 ब्रांडेड प्लाजा, और 800 से अधिक मोबाइल सर्विस प्लाजा बनाने की योजना है।