सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 6,300 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2015 |
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे वन ऎस लॉन्च किया है। सैमसंग ई-स्टोर पर इसकी कीमत 6,300 रूपए लिस्ट की गई है। यह गैलेक्सी कोर प्राइम का वैल्यू एडिशन स्मार्टफोन है।
गैलेक्सी जे वन ऎस डुअल सिम सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4.3 इंच का सुपर एमोल्ड डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन रिज्यूलेशन 480 गुना 800 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में दो जीएसएम सिम कार्ड का प्रोयोग सकते है। जबकि इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो की 512 एमबी रैम के साथ लेस है।
वही इसमें इंटरनल मेमोरी का स्पेस मात्र 4 जीबी का दिया गया है, जबकि एक्सटर्नल मेमोरी में इसको 128 जी बी तक माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जे वन ऎस में ऑटो फोकस फीचर के साथ 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।