businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम वीई लॉन्च, जानिए फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Samsung Galaxy Core Prime VE smartphone Launched at Rs 8600नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन को कंपनी ने गैलेक्सी कोर प्राइम वीई के नाम से लॉन्च किया है।

सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुआ गैलेक्सी कोर प्राइम का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है। सैमसंग ने नए गैलेक्सी कोर प्राइम वीई में 4.5 इंच की स्क्रीन दी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 4.4 किटकैट पर काम करता है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढा सकते हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 1 जीबी रैम दी है। यह स्मार्टफोन 3जी कनेक्टीवीटी के साथ आएगा।

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5 मैगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया है और फ्रंट में 2 मैगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इस फोन में अल्ट्रा सेविंग मोड भी है जो कि फोन में 10 प्रतिशत बैट्री रहने पर उपभोक्ता को 1.2 दिन का स्टैंडबाई टाइम देगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8600 रूपए रखी है।