सहारा समूह होटल ग्रॉसवेन हाउस को फिर खरीदने की दौड में
Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2015 | 

नई दिल्ली। एक दिलचस्प घटनाक्रम में संकटग्रस्त सहारा समूह लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस होटल को फिर खरीदने की दौड में शामिल हो गया है। सहारा ने यह होटल 2010 में खरीदा था पर ऋण चुकाने में तकनीकी चूक के बाद इसके लिए कर्ज देने वाले बैंक ऑफ चाइना ने इसे नीलामी पर लगा रखा है। सहारा समूह अपने प्रमुख सुब्रत राय की जेल से रिहाई के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रहा है। उसने इसके लिए लंदन के इस मसहूर होटल सहित विभिन्न परिसंपत्तियों के खरीदार की तलाश में जुटा था। सुब्रत राय एक साल से भी अधिक समय से दिल्ली के तिहाड जेल में बंद हैं। सूत्रों ने कहा कि सहारा समूह बैंक ऑफ चाइना के ऋणों को कुछ अन्य बैंकों को हस्तांतरित करने के लिए "पुनर्वित्त" के सौदे की बातचीत कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर समूह कुछ वैश्विक बैंकों द्वारा समर्थित एक फाइनेंसर के जरिए ग्रॉसवेनर हाउस के लिए बोली लगाने की दौड में शामिल है ताकि इस होटल का कुछ बेहतर मूल्य सुनिश्चित हो सके। बताया जा रहा है कि इस होटल के लिए बोली लागाने वाले अन्य पक्षों में अबुधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, चीन का फोसन ग्रूप, कनस्टेलेशन होटल्स होल्डिंग और एमऎंडजी प्रूडेंशियल शामिल हैं। हालांकि इस बारे में सहारा की ओर से कुछ भी टिप्पणी नहीं की गई है।