businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुब्रत रॉय ने संपत्ति बेचने के लिए मांगे 10 और दिन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sahara chief seeks 10 more days to seal Rs. 1800 crore property dealनई दिल्ली। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने अपनी संपत्ति बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 10 दिन का समय और मांगा हैं। रॉय के वकील ने कोर्ट में इस संबंध में अर्जी लगाकर कहा है कि 1800 करोड रूपए की डील करने के लिए रॉय को 10 दिन का और समय दिया जाए। >गौरतलब है कि कोर्ट ने 9 सितंबर तक सहारा चीफ को तिहाड जेल में बनाए गए कॉन्फ्रेंस हॉल का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। शुुरूआत में कोर्ट ने रॉय को तीन होटल बेचने की खातिर खरीदारों से डील करने के लिए 10 दिन का समय दिया था। बाद में रॉय की अर्जी पर कोर्ट ने उन्हें 15 दिन और दे दिए थे। गौरतलब है कि रॉय को बेल के लिए 10000 करोड रूपए की रकम जुटानी है। नई दिल्ली के तिहाड जेल कॉम्प्लेक्स में ही रॉय को 600 स्क्वायर फीट की जगह में ऑफिस दिया गया है जहां से वह खरीदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं, कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकते हैं और खरीदारों से मिल सकते हैं। रॉय मार्च से ही जेल में बंद हैं।