सेबी ने एलएंडटी इन्फोटेक के आईपीओ को मंजूरी दी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2016 | 

चेन्नई। बाजार नियामक भारतीय विनिमय एवं प्रतिभूति बोर्ड (सेबी) ने लार्सन एंड टुर्बो इन्फोटेक के प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंजूरी दे दी है। कंपनी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ""हमें एलएंडटी इन्फोटेक के आईपीओ के लिए सेबी से हरी झंडी मिल गई है। हम आईपीओ लाने की तारीख पर टिप्पणी नहीं करेंगे।"" कंपनी एक रूपये प्रति शेयर की दर से 1,75,00,000 शेयर जारी करेगी। एलएंडटी इन्फोटेक इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुर्बो की सब्सीडियरी कंपनी है।