सेबी ने मंडल कंस्ट्रक्शन को धन जुटाने से रोका
Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2014 | 

कोलकाता| भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने प्रारंभिक जांच के बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल की कंपनी मंडल कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एमसीसीएल) को प्रतिभूति जारी कर धन जुटाने से रोक दिया। यह आदेश हालांकि कंपनी द्वारा पहले जारी किए जा चुके शेयरों की वापसी (रिडीम) पर रोक नहीं लगाएगा।
सेबी के आदेश में कहा गया है, "उन्होंने 2.40 करोड़ रुपये के शेयर रिडीम कर लिए हैं। सिर्फ 11.89 लाख रुपये के शेयर रिडीम किया जाना बाकी रह गया है। कंपनी अपने जवाब के साथ इस वापसी के बारे में भी रिपोर्ट देगी।"
इस आदेश के तहत एमसीसीएल से यह भी कहा गया कि शेयर रिडीम करने के दौरान कंपनी अपनी किसी भी संपत्ति को नियामक से अनुमति लिए बिना नहीं बेचेगी।
सेबी के मुताबिक, कंपनी ने 50 से अधिक लोगों को शेयर जारी किए थे। नियम के मुताबिक यह सार्वजनिक निर्गम की श्रेणी में आना चाहिए था, जिसके लिए किसी शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना जरूरी था।
आरोप यह भी है कि कंपनी ने 2005-06 से 2012-13 के बीच इस तरह के धन जुटाने की योजना के जरिए शेयर बाजार के कई नियम तोड़े हैं।