एसबीआई को 3692 करो़ड रूपये शुद्ध लाभ
Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2015 | 

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में वृद्धि दर्ज की गई। बैंक ने शेयर बाजार में दाखिल किए गए अपने नियामकीय बयान में कहा कि उसका शुद्ध लाभ 3,692.24 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,349.08 करो़ड रूपये थी। कुल आय इस दौरान 44,730.87 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 40,739.21 करो़ड रूपये थी। बैंक ने कहा कि ऎसे समय में जब अधिकतर सरकारी बैंकों के शुद्ध लाभ में मामूली वृद्धि रही है, एसबीआई ने बेहतर विकास दर्ज किया है।