businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने बांड से 3000 करो़ड रूपये जुटाए

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SBI had raised Rs 3,000 crore through bondsचेन्नई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बांड जारी कर 3,000 करो़ड रूपये जुटाए हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियामकीय सूचना में बैंक ने कहा कि उसने 18 फरवरी को बैसल-3 मानकों का पालन करने वाले टियर-2 बांड जारी कर 3,000 करो़ड रूपये जुटाए हैं। 8.45 फीसदी सालाना ब्याज दर वाले ये बांड डिबेंचर श्रेणी के हैं। प्रत्येक बांड का अंकित मूल्य 10 लाख रूपये है और इसकी परिप`ता अवधि 10 साल है।

एसबीआई के पास हालांकि पांच साल बाद इसे वापस खरीदने का विकल्प है। पिछले महीने एसबीआई ने विभिन्न उपकरणों के जरिए 15 हजार करो़ड रूपये जुटाने की योजना की घोषणा की थी। बैंक ने मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 1,115.34 करो़ड रूपये शुद्ध लाभ की घोषणा की, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,910.06 करो़ड रूपये था।