businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विजय माल्या एसबीआई के डिफॉल्टर घोषित

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SBI declares vijay malya willful defaulterनई दिल्ली। एसबीआई ने विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। एक बिजनेस समाचार चैनल के मुताबिक एसबीआई ने विजय माल्या के अलावा यूबी होल्डिंग को भी विलफुल डिफॉल्टर यानी जान-बूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला घोषित किया है।

एसबीआई जल्द ही आरबीआई और संबंधित एजेंसी को विजय माल्या के अलावा यूबी होल्डिंग के विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने संबंधित रिपोर्ट भेजेगा। दरअसल किंगफिशर पर 17 बैंकों का करीब 7,000 करोड रूपए का कर्ज है। किंगफिशर पर एसबीआई का करीब 1,600 करोड रूपए का कर्ज है।