एसबीआई ने आधार दर में 40 आधार अंकों की कटौती की
Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2015 | 

चेन्नई। देश के सबसे ब़डे बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी आधार दर में 40 आधार अंकों की कटौती कर इसे 9.3 फीसदी कर दिया। यह जानकारी बैंक की अध्यक्ष अरूंधती भट्टाचार्य ने दी। भट्टाचार्य ने एक चैनल पर कहा कि बैंक अपनी आधार ब्याज दर 40 आधार अंक घटाकर 9.3 फीसदी करेगा। उन्होंने कहा कि बैंक अपनी जमा दर भी 25 आधार अंक घटाकर 9.75 फीसदी कर देगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को मौजूदा कारोबारी साल की चौथी द्विमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में अपनी रेपो दर 50 आधार अंक घटाकर 6.75 फीसदी कर दिया। रेपो दर वह दर है, जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को छोटी अवधि के लिए कर्ज देता है।