एसबीआई और अमेजॉन ने मिलाया हाथ
Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2015 | 

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बडी ऑनलाईन रीटेल कंपनी और देश के सबसे बडे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने हाथ मिलाया है। स्टेट बैंक ने अमेजॉन के साथ एक एमओयू साईन किया है। इस करार के तहत दोनों मिलकर अब ऑनलाईन शापिंग कर रहे ग्राहक और सामान बेच रही कंपनियों के लिए प्रोडक्ट डेवलप करेंगें। हालांकि, दोनों ने आज कोई प्रोडक्ट/सर्विस लॉन्च नहीं किया है। देश का सबसे बडा बैंक और दुनिया के सबसे बडी ऑनलाईन रीटेल कंपनी ने हाथ मिलाया है। आ
नेवाले समय में ई- कॉमर्श ट्रांजेक्शन आसान और सुरक्षित बनाने के लिए प्रोडक्ट या फिर खास छोटे बिजनेस के लिए प्रोडक्ट दोनों मिलकर लॉन्च कर सकते है।जानकारों का मानना है कि एसबीआई और अमेजॉन के बीच हुए इस करार से एसएमई को अच्छा मार्केटप्लेस मिलेगा।