businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेल का विनिवेश सफल, 2.07 गुना अधिक बोली

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SAIL successful divestment, 2.07 times more bidsमुंबई| सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में केंद्र सरकार का पांच फीसदी विनिवेश शुक्रवार को व्यापक रूप से सफल रहा। इस एक दिवसीय ऑफर में सरकार को 17 अरब रुपये की कमाई निश्चित हो गई है। इस विनिवेश सरकार ने प्रत्येक शेयर के लिए आधार मूल्य 83 रुपये रखा था। छोटे निवेशकों के लिए हालांकि पांच फीसदी कम मूल्य रखा गया था।

सरकार ने विनिवेश के लिए 20 करोड़ 65 लाख 26 हजार 264 शेयर रखे थे। जबकि छोटे और बड़े निवेशकों ने कुल 42 करोड़, 93 लाख, 21 हजार, 009 शेयरों के लिए बोली लगाई, जो कुल ऑफर आकार का 207.88 फीसदी है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सेल के शेयर शुक्रवार को 2.99 फीसदी गिरावट के साथ 82.80 रुपये पर बंद हुए।

जुलाई 2012 में सरकार ने सेल में 10.82 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूदी दी थी। इसके तहत प्रथम चरण का विनिवेश मार्च 2013 में पूरा हो गया था।