सेल को 1500 करो़ड रूपये का घाटा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2016 | 

मुंबई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसे 1,528.73 करो़ड रूपये का घाटा हुआ। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 579.09 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 21.06 फीसदी घटकर 9,043.71 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,457.54 करो़ड रूपये थी।