businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2016 में रूस की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक वृद्धि की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Russian economy to see positive growth in 2016 मास्को। रूस की अर्थव्यवस्था में अगले साल 2.3 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि होने की उम्मीद है। रूस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रूस के आर्थिक विकास मामलों के मंत्री एलेक्सी उलयूकेव ने सोमवार को बेलारूस के शहर ब्रेस्ट में रूस और बेलारूस के आर्थिक विकास मामलों के मंत्रियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह अनुमान जताया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उलयूकेव ने तेल के 60 डॉलर प्रति बैरल की औसत कीमत के आधार पर यह अनुमान जताया। महंगाई दर में गिरावट रूस की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत हैं। ऎसा अनुमान है कि एक अगस्त तक देश की महंगाई दर 15.7 से 15.8 प्रतिशत तक लुढ़क जाएगी। सेंट्रल बैंक ऑफ रूस के मुताबिक, ""इस साल के अंत तक महंगाई दर 10 से 10.5 प्रतिशत के बीच में रहेगी। 2016 की पहली तिमाही के अंत में यह वापस सात प्रतिशत पर आ जाएगी।"" उन्हें विश्वास है कि रूस की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है और मासिक आधार पर मंदी लगभग पूरी हो गई है। कई पश्चिमी देशों ने यूक्रेन संकट में रूस की कथित भूमिका को लेकर उस पर कई पाबंदियां लगाई हैं।