businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रॉयल इनफील्ड ने पेश की हिमालयन बाइक

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Royal Enfield Unveiled Himalayan नई दिल्ली। आयशर मोटर्स ने दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 से ठीक पहले अपनी बाइक हिमालयन को शोकेश कर दिया है। आयशर मोटर्स की यह बाइक विशेष तौर पर एडवेंचर पसंद लोगों के लिए बनाई गई है। जैसा की इस बाइक के नाम से ही विदित होता है कि यह बाइक पहाडी इलाकों के उबड खाबड रास्तों पर भी चल सकती है। इस बाइक में कंपनी ने कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा है। आयशर मोटर्स की यह बाइक स्पोर्टी लुक में है। हिमालयन में 410 सीसी का इंजन लगा हुआ है।

साथ ही इसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 एमएम का है। यह बाइक मार्च माह तक बाजार में आने की उम्मीद है। फिलहाल इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। यह बाइक एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए है। रॉयल एनफील्ड के सीईओ सिद्धार्थ लाल का कहना है कि हमारे लिए हिमालय हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण रहा है। इसलिए उन्होनें एक ऎसा मॉडल तैयार करने के बारे में सोचा, जो हर तरह के रास्तों पर चल सके। उन्होंने कहा कि कंपनी इस मॉडल पर पिछले पांच साल से काम करती रही है और विभिन्न तरह के रास्तों पर इसका परीक्षण किया है।