रॉयल एनफील्ड की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | 

नई दिल्ली। आयशर मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसके मोटरसाइकिल डिवीजन रायल एनफील्ड ने नवंबर में कुल बिक्री में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान, उसने 27,542 मोटरसाइकिलें बेची जो बीते साल नवंबर में 18,131 इकाइयों की थी। कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी मोटरसाइकिलों की बिक्री 53 प्रतिशत बढकर 27,198 इकाइयों की रही। हालांकि, इस दौरान निर्यात नौ प्रतिशत घटकर 344 इकाइयों का रहा।