businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रोल्टा बनाएगी सेना के लिए उपकरण

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Rolta to build military equipmentमुंबई। विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की प्रमुख कंपनी रोल्टा इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह इजरायल की एक इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स कंपनी मेप्रोलाइट के साथ एक संयुक्त उपक्रम कंपनी की स्थापना करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रही है। यह संयुक्त उपक्रम कंपनी भारतीय सैन्य बलों के लिए उपकरणों का निर्माण करेगी। रोल्टा ने एक बयान में कहा, ""संयुक्त उपक्रम कंपनी में रोल्टा की हिस्सेदारी 51 फीसदी और मेप्रोलाइट की हिस्सेदारी 49 फीसदी होगी।

संयुक्त उपक्रम कंपनी मेप्रोलाइट से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण का लाभ उठाते हुए अत्याधुनिक ऑप्ट्रोनिक्स का देश में विकास और विनिर्माण करेगी, जो इमेज इंटेंसिफायर और थर्मल इमेजिंग प्रौद्योगिकी पर आधारित होगी।"" बयान में कहा गया है, ""यह भारतीय रक्षा और सुरक्षा बल की रात में मुकाबला करने की क्षमता के लिए निरंतर बढ़ रही जरूरतों की आपूर्ति करेगी।"" प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम कंपनी को हालांकि अभी संबंधित विभाग की मंजूरी नहीं मिली है।