फ्रीडम 251: कंपनी ने 30 हजार ग्राहकों के पैसे वापस लौटाए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2016 | 

नई दिल्ली। 251 रूपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की बात कहकर रातों रात सुर्खियों में आई कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 30 हजार लोगों के पैसे वापस लौटा दिए हैं। गौरतलब है कि रिंगिग बेल्स ने 251 रूपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 पेश किया है। इसके लिए कंपनी ने पहले बुकिंग कराने वाले 30 हजार ग्राहकों से पहले पैसे जमा कराने को कहा था।
प्रथम 30 हजार लोगों ने पैसे भी जमा करा दिए थे। कंपनी के इस स्मार्टफोन पर काफी सवाल उठे थे। कुछ लोग इसे सबसे बडा घोटाला मान रहे हैं। लोगों का कहना है जब फोन की लागत ही 2300 रूपए से ज्यादा हो तो ऎसे में कोई कंपनी 251 रूपए में स्मार्टफोन कैसे बेच सकती है। गौरतलब है कि कल रिंगिंग बेल्स ने अपने फेसबुक पेज पर यह घोषणा की थी कि अब कंपनी ग्राहकों से एडवांस में पैसा नहीं लेगी। कंपनी की घोषणा के अनुसार अब प्रथम 25 लाख उपभोक्ताओं को कैश ऑन डिलेवरी ऑप्शन दिया जाएगा। मतलब फोन मिलने पर ही ग्राहकों को पैसा देना होगा।
लेकिन अपने फेसबुक पेज पर कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि जो ग्राहक पैसे जमा करा चुके हैं उनके पैसों का क्या होगा। समाचार चैनल एबीपी न्यूज के मुताबिक कंपनी के एमडी ने बताया कि ग्राहकों को उनका पैसा लौटा दिया गया है। टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने भी कहा है कि वह कंपनी पर नजर रख रही है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी भी कंपनी के खातों की जांच कर रहा है। कंपनी ने पैसा लौटाने का फैसला इसिलिए किसा है क्योंकी कंपनी पर सवाल उठाए गए हैं।