फ्रीडम 251 को लेकर बडी खुशखबरी..
Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2016 | 

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में आई कंपनी रिंगिंग बेल्स ने एक और धमाका किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब 251 रूपए की कीमत वाले स्मार्टफोन फ्रीडम 251 के लिए अग्रिम पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। अब यह फोन ग्राहको को कैश ऑन डिलेवरी उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर ये जानकारी दी है।
कंपनी ने लिखा है कि रिंगिंग बेल्स ने पहले 25 लाख उपभोक्ताओं को कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन देने का फैसला किया है। ये ऑफर उन 25 लाख उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जिन्होंने सबसे पहले फोन की बुकिंग की है। गौरतलब है कि पहले कंपनी ने कहा था कि बुकिंग के 48 घंटों के भीतर उपभोक्ताओं के पास मेल आएगा और मेल में दिए गए लिंक पर उनको पैसे जमा कराने होंगे। अब कंपनी ने अब 25 लाख उपभोक्ताओं को कैश ऑन डिलेवरी ऑपशन देने का निर्णय किया है।
हांलांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि जो उपभोक्ता पहले ही पैसे जमा करा चुके हैं उनके पैसे वापस मिलेंगे या नहीं। गौरतलब है कि रिगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 स्मार्टफोन को 251 रूपए में देने का फैसला कर धमाका सा कर दिया था। रातों रात यह कंपनी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई। कई लोग कंपनी के इस मोबाइल में घोटाले की बात भी कह रहे हैं।