रेनों इंडिया क्विड का करेगी निर्यात
Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2016 | 

चेन्नई। रेनों इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह अपनी कार क्विड का निर्यात दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों में करेगी, जबकि कार के उपकरणों का ब्राजील को निर्यात करेगी और देश में अपने बाजार में 100 फीसदी विस्तार करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमित शाहनी ने यहां मंगलवार शाम संवाददाताओं से कहा कि 2016 में कंपनी देश में एक लाख से अधिक कारें बेचेगी, डस्टर का उन्नत संस्करण पेश करेगी और अगले महीने क्विड कारों का उत्पादन बढ़ाकर 10 हजार करेगी।
शाहनी ने कहा, ""अभी हम कार का ब़डा निर्यातक नहीं हैं। लेकिन अगले महीने की शुरूआत से हम क्विड के उपकरणों का ब्राजील को और पूरी निर्मित क्विड कारों का दक्षेस देशों को निर्यात करेंगे।"" शाहनी ने बताया कि आठ लाख रूपये से कम मूल्य के कारों का बाजार बढ़ रहा है। भारतीय बाजार के बारे में कंपनी ने कहा कि रेनों इंडिया की बाजार हिस्सेदारी अभी करीब चार फीसद है, जिसे 2017 तक बढ़ाकर पांच फीसदी की जाएगी। (आईएएनएस)